बेलाहार मेँ 6 बोटो से वरुण विजयी
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट ऋषिकांत दुबे।
कुरावली/मैनपुरी।
ग्राम पंचायत बेलाहार के उपचुनाव में वरुण प्रताप सिंह राठौर 6 मतों से ग्राम प्रधान पद पर विजयी घोषित किये गए उन्होंने अपने निकटतम प्रत्याशी हरिश्चन्द्र यादव को 6वोट से शिकस्त दी। विकास क्षेत्र के ग्राम सभा बेलाहार के निवर्तमान प्रधान रामेन्द्र प्रताप सिंह की 27अगस्त 2023 को मृत्यु के पश्चात् हुए उपचुनाव के लिए 6 अगस्त मंगलवार को हुए मतदान मेँ कुल 1515 मतों मे 1224 लोगों ने मतदान किया था। गुरुवार को खंड विकास कार्यालय के सभागार में हुयी मतगड़ना के दौरान 575 वोट पाकर वरुण प्रताप सिंह ने विजयी हुए उन्होंने अपने निकटतम प्रतिनिधि हरिश्चंद्र यादव को 6 मतों से पराजित किया। हरिश्चन्द्र को 569,विक्रम सिंह को 17वोट, विक्रम राठौर को मात्र 1 वोट, नीरज को केवल दो वोट मिले। जबकि 60 वोट निरस्त हुए।
विजयी प्रत्याशी वरुण प्रताप को चुनाव अधिकारी सूर्यप्रताप सिंह ने जीत का प्रमाण पत्र प्रदान किया।इस दौरान उप चुनाव अधिकारी धीरेन्द्र सुमन, एसडीएम रामानारायण वर्मा, तहसीलदार अशोक कुमार, इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या मेँ पुलिस बल मौजूद रहा।
एएसपी सीओ ने किया निरीक्षण
मतगड़ना के दौरान एएसपी ग्रामीण अनिल कुमार सीओ संजय कुमार वर्मा ने निरीक्षण कर अधिनस्थो को आवश्यक निर्देश दिए।
Post Comment