×

बाजपुर के इटव्वा के आक्रोशित खनन ट्रांसपोर्टर ने 20 प्रति कुंतल के रेट की मांग को लेकर स्टोन क्रेशर स्वामियों का पुतला फूंका

इटव्वा चौराहे पर धरने पर बैठ गए जब तक रेट नहीं मिलेंगे आंदोलन करेंगे

ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ:आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर /उधमसिंह नगर: आक्रोशित दर्जनों खनन ट्रांसपोर्टरों ने हरकेश सिंह कैसी एवं बलदेव सिंह के नेतृत्व में इटव्वा चौराहे पर 20 रेट की मांग को लेकर स्टोन स्वामियों का पुतला फूंक कर जमकर हंगामा किया।उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है जब तक 20 का रेट स्टोन क्रेशर स्वामी नहीं देंगे जब तक इटव्वा चौराहे पर टेंट लाकर धंधे पर बैठे रहेंगे।खनन ट्रांसपोर्टर हरकेश सिंह कैसी ने बताया निगम के बंजारी द्वितीय गेट पर लगभग 500 वाहन खनन के कार्य में लगे हैं। जिसमें आधा दर्जन ग्रामीण गौवरा,इटव्वा,गजरौला,केला बनवारी सहित अन्य क्षेत्र इसमें शामिल हैं।लगभग 10000 लोग इस क्षेत्र के खनन से जुड़े हैं जो अब भुखमरी की कगार पर हैं। जिसमें दो-तीन दिन मात्र महीने में खनन कार्य चलता है उसके बाद बंद कर दिया जाता है।उन्होंने बताया स्टोन क्रेशर स्वामियों की मनमानी के चलते खनन ट्रांसपोर्टर को 12 का प्रति कुंटल का रेट दिया जा रहा है। स्टोन क्रेशर स्वामी ने रॉयल्टी लेने से मना कर दिया है।खनन ट्रांसपोर्टर भुखमरी एवं घाटे की दौर से गुजर रहे हैं।हमारे वाहनों की किस्तें भी जमा नहीं हो पा रही है जबकि हम ट्रैक्टर एवं ट्रॉली का डबल टैक्स जमा करते हैं उन्होंने डीएम नितिन भदौरिया एवं एसडीम डॉ अमृता शर्मा से अनुरोध करते हुए मांग की है कि उन्हें 20 कुंतल स्टोन क्रेशर स्वामियों से रेट दिलाया जाए। जब तक यह रेट हमको नहीं देंगे हम टेंट लाकर इसी जगह पर धरने पर बैठे रहेंगे। खनन ट्रांसपोर्टर बलदेव सिंह ने मुख्यमंत्री एवं डीएम नितिन भदोरिया एसडीएम अमृता शर्मा से अनुरोध करते हुए मांग की स्टोन क्रशर स्वामियों द्वारा माइनिंग कंपनी से मिली भगत कर खनन की भूमि लेकर जेसीबी एवं पोकलैंड मशीन से खुद खनन कर रहे हैं और जो खनन ट्रांसपोर्टर खनन कार्य करके इनको खनन सामग्री देते हैं उनका खनन और रॉयल्टी लेने से मना कर रहे हैं।उन्हें 12 प्रति कुंटल का रेट दिया जा रहा है।खनन ट्रांसपोर्टर का स्टोन क्रेशर स्वामियों द्वारा उत्पीड़न किया जा रहा है उन्होंने अनुरोध करते हुए कहा है कि उन्हें 20 प्रति कुंटल का स्टोन केसर स्वामियों से रेट दिलाया जाए।नहीं तो यह आंदोलन जारी रहेगा।खनन ट्रांसपोर्टर जसपाल सिंह ने कहा हमारी किसी स्टोन केसर स्वामी से कोई दुश्मनी नहीं है लेकिन खनन ट्रांसपोर्टर का उत्पीड़न ना किया जाए उन्हें 20 प्रति कुंटल का रेट दिया जाए वरना इस क्षेत्र में हम खनन किसी भी कीमत पर खनन नहीं चलने देंगे और जब तक हमें रेट नहीं मिलेगा हम आंदोलन अपना जारी रखें। इस मौके पर गुरदेव सिंह,जसपाल सिंह,रनजीत सिंह,जसवंत सिंह, गुरमीत सिंह,राज सिंह,सतवीर सिंह,जगदीश सिंह,जोग सिंह, कुलवंत सिंह,सुखा सिंह,मलकीत सिंह ,गुरजीत सिंह पप्पू सिंह आदि मौजूद थे।

Post Comment

You May Have Missed