सलेमपुर बरेजी मार्ग के निर्माण में सड़क के किनारे डाली गई गिट्टी से दर्जनों लोगों के हाथ पैर टूटे
ईस्ट इंडिया टाइम्स एस पी कुशवाहा


देवरिया /जनपद के सलेमपुर से बरेजी के बीच का मार्ग आज लगभग 15 दिनों से चौड़ीकरण निर्माणाधीन है सड़क के चौड़ीकरण में सड़क के किनारे डाली गई गिट्टी पत्थर से सड़क के बीच मे सड़क पर फैल जाने से दोपहिया वाहनो को बहुत बड़ा खतरा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहिया वाहन के फिसलने से लगभग दर्जनों लोगों के रास्ते से आते जाते हैं उनके पैर और हाथ फैक्चर हो गए है सड़क का निर्माण होने में काफी समय लग रहा है गिट्टी पत्थर पिच बीच सड़क पर फैला हुआ है दोपहिया वाहन चालक अनियंत्रित होकर गिर जाते हैं। लगभग दर्जनों के हाथ , पैर फैक्चर होते सुना गया है मौना गढ़वा निवासी सलेमपुर के एक जांच लैब के डॉक्टर के यहां काम करने वाले कम्पाउन्डर सच्चिदानंद उपाध्याय का आज पैर फैक्चर हो गया। अंडीला गांव के कई लोगों का पैर फैक्चर हो गया है इस तरह से पिच मार्ग से जाने वाले लोग थोड़ा सा भी और असावधानी से दोपहिया चलाते हैं तो हाथ पैर फैक्चर होना तय माना जा रहा है। क्षेत्र के लोगों का कहना है पत्थर के बीच सड़क पर फैलने से यह आय दिन घटनाएं हो रही है इस रोड के चौड़ीकरण में शीघ्रता नहीं होती है तो अधिक लोगों का हाथ फैक्चर हो सकता है इसलिए सड़क निर्माण का कार्य शीघ्रता से करने के लिए लोगों ने निर्माण करने वाले विभाग और ठेकेदार से शीघ्रता करने की मांग किया है। लोगों के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार सलेमपुर के बुद्धा अस्पताल में लगभग लोगों का इलाज चल रहा है।


Post Comment