मईल थाने में ईद के त्योहार को लेकर पीस कमेटी की बैठक में थानाध्यक्ष ने शांतिपूर्ण मनाने की अपील की
ईस्ट इंडिया टाइम्स एस पी कुशवाहा /



देवरिया/ मईल थानाध्यक्ष अमित कुमार राय ने ईद को शांतिपूर्ण माहौल में मनाने के लिए पीस कमेटी की बैठक में अहम मुद्दों पर थानाध्यक्ष ने कहा फरमान जारी करने वाले मौलवी और मौलाना लोगों से शांतिपूर्ण ढंग से बिना किसी संगी अपराध के साथ मनाने के लिए संदेश दिया कहा जहां भी कोई दिक्कत आती है आप लोग उसकी सूचना हमें दें पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए तत्पर है ऐसे में त्योहार भाईचारे का संदेश देता है चाहिए हिंदू हो या मुस्लिम सब लोग भाई-भाई हैं त्योहारों में भाईचारे की झलक जरूर दिखाई देनी चाहिए पीस कमेटी की बैठक में थाने में ग्राम प्रधान डॉक्टर राम मनोहर मणि, राजेश यादव विनीत उपाध्याय पारस यादव पारुल यादव सहित दर्जनों ग्राम प्रधान उपस्थित दिखे उपनिरीक्षक अरविंद कुमार श्री राम चौकी प्रभारी चकरा सुमित कांत, चौकी प्रभारी भागलपुर सहित उपस्थित रहे।
Post Comment