देशी तमंचे के साथ युवक की फ़ोटो हुई सोशल मीडिया पर वायरल।
मेराज अहमद/ब्यूरो चीफ
देशी तमंचे के साथ युवक की फ़ोटो हुई सोशल मीडिया पर वायरल, महेश नामक युवक की देशी असलहे की फोटी हुई सोशल मीडिया पर वायरल, बहराइच कोतवाली कैसरगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत मतरेपुर सोहरस का रहने वाला है बताया जा रहा है। कोतवाली केसरगंज की पुलिस को खुली चुनौती दे रहा युवक देशी तमंचे के साथ पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी क्यों, अब देखने वाली बात है कि ऐसे लोगो पर बहराइच की पुलिस किस पारकर की कार्यवाही करती है।
Post Comment