×

देशी तमंचे के साथ युवक की फ़ोटो हुई सोशल मीडिया पर वायरल।

मेराज अहमद/ब्यूरो चीफ

देशी तमंचे के साथ युवक की फ़ोटो हुई सोशल मीडिया पर वायरल, महेश नामक युवक की देशी असलहे की फोटी हुई सोशल मीडिया पर वायरल, बहराइच कोतवाली कैसरगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत मतरेपुर सोहरस का रहने वाला है बताया जा रहा है। कोतवाली केसरगंज की पुलिस को खुली चुनौती दे रहा युवक देशी तमंचे के साथ पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी क्यों, अब देखने वाली बात है कि ऐसे लोगो पर बहराइच की पुलिस किस पारकर की कार्यवाही करती है।

Previous post

जिहुरा माफी में विकसित भारत संकल्प यात्रा का हुआ कार्यक्रम

Next post

थानाध्यक्ष ने फ्लैग मार्च कर दिलाया सुरक्षा का अहसास: पुलिस,बल के साथ किया भ्रमण,कहा- अशांति फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

Post Comment

You May Have Missed