×

उमर्दा नहर पुलिया के निकट पड़ा मिला बाइक सवार युवक का शव पुलिस गश्त पर होती तो शायद बच सकती थी युवक की जान

ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। तिर्वा बेला वाया औरैया मार्ग पर उमर्दा नहर पुलिया के पास एक बाइक सवार युवक का शव मिलने से लोगों में हड़कंप मच गया। पुलिया संकरी होने और सड़क जर्जर होने के अलावा पुलिया की दीवार के कुछ पत्थर टूटे होने से हादसे की संभावना जताई जा रही है।
सुबह घटना की जानकारी होने पर आसपास के राहगीरों और ग्रामीणों का कहना था, कि पुलिस गश्त में लापरवाही बरत रही है, क्यों की अगर पुलिस गश्त पर होती तो शायद बाइक सवार युवक को दुर्घटना के बाद समय पर हॉस्पिटल भेजने से बचाया जा सकता था। मिथिलेश पुत्र कल्यान सिंह उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम राजपुर दतिया मध्यप्रदेश बीते काफी समय से तिर्वा नगर में इलाहाबाद बैंक के निकट एक सपा नेता के शोरूम के निकट पानी के बतासे की ठिलिया लगाकर अपनी रोजी रोटी चलता था।
बीती रात किसी समय उसके बेला की ओर से बाइक से वापस लौटने के दौरान उमर्दा नहर पटरी पर बाइक अनियंत्रित होकर टकराने से घायल होने और उसके बाद उपचार के अभाव में मौत हो जाने की संभावना जताई जा रही है।
घटना में पुलिस द्वारा रात्रि गश्त पर भी ग्रामीणों ने सवाल उठाया है। ग्रामीण बताते हैं कि अगर पुलिस गश्त पर होती तो शायद मृतक को समय पर पुलिस द्वारा उपचार हेतु भेजकर बचाया जा सकता था।
शनिवार की सुबह ग्रामीणों और राहगीरों को जब घटना की जानकारी हुई, जिसके बाद सूचना पर पुलिस पहुंची। मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है।
पुलिस के मुताबिक रात्रि गश्त पूरी मुस्तैदी से किये जाने की बात कही गई है, जबकि घटना का सही आंकलन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होने की बात भी कही गई है।
मृतक के परिजनों को भी सूचना पुलिस द्वारा की गई थी।

Previous post

नवरात्रि और ईद उल फितर को लेकर कानपुर जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एवं कानपुर पुलिस महानिरीक्षक ने किया कन्नौज दौरा

Next post

छोटी कन्या द्वारा निकाली गई पर्ची से तय हुआ स्थान सुगंध नगरी के बाद इटावा में होगा अगला 1108 कुंडीय मां पीतांबरा मृत्युंजय महायज्ञ

Post Comment

You May Have Missed