×

छोटी कन्या द्वारा निकाली गई पर्ची से तय हुआ स्थान सुगंध नगरी के बाद इटावा में होगा अगला 1108 कुंडीय मां पीतांबरा मृत्युंजय महायज्ञ

ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। शहर के बोर्डिंग ग्राउंड में एक सप्ताह से चल रहे 1108 कुंडीय मां पीतांबरा मृत्युंजय महायज्ञ की पूर्णाहुति संपन्न होने के बाद कार्यक्रम के अंत में श्रद्धालुओं ने सहर्ष इच्छा जताते हुए एक और दिव्य 1108 कुंडीय मां पीतांबरा मृत्युंजय महायज्ञ आयोजित किए जाने को लेकर यज्ञाधीश स्वामी रामदास महाराज से सभी ने आग्रह किया। जिसपर स्वामी रामदास ने एक नन्ही कन्या को बुलाकर उससे तीन गोपनीय स्थानों की पर्ची में से एक चुनने को कहा। महाराज रामदास के कहने पर बच्ची ने पर्ची निकाली जिसमें इटावा लिखा हुआ था जिसके बाद महाराज रामदास ने अगला 1108 कुंडीय पीतांबरा महायज्ञ इटावा में आयोजित किए जाने की बात कही। परिसर में मौजूद सभी श्रद्धालुओं ने प्रसन्नता जताई।
महाराज रामदास ने कहा कि जल्द ही अगले महायज्ञ का कार्यक्रम तय कर तिथियां सुनिश्चित की जाएगी।

Previous post

उमर्दा नहर पुलिया के निकट पड़ा मिला बाइक सवार युवक का शव पुलिस गश्त पर होती तो शायद बच सकती थी युवक की जान

Next post

आज से चैत्र नवरात्रि आरंभ वैदिक पंचांग और ज्योतिषाचार्य के अनुसार जानिए घटस्थापना शुभमुहूर्त, पूजा विधि और नियम

Post Comment

You May Have Missed