बिजली अभियंता को मिली जिम्मेदारी 1माह से चार्ज के लिए भटक रहे थे
ईस्ट इंडिया टाइम्स क्राइम रिपोर्टर सुधीर सिंह

कायमगंज/ फर्रुखाबाद
बिजली उपकेंद्र रूटौल पर एक महीने से चल रहे विवाद का आज अंत हो गया। मुख्य अभियंता द्वारा स्थानांतरित किए गए जूनियर इंजीनियर अमित यादव को आखिरकार चार्ज मिल गया।तथा पुराने जेई को इटावा भेजा गया।
अमित यादव को 6 मार्च को स्थानांतरण आदेश मिला था। उन्होंने 7 मार्च को ही कायमगंज में ज्वाइन कर लिया था। लेकिन मौजूदा जेई राकेश कुमार ने उन्हें पदभार नहीं सौंपा। इस कारण अमित यादव पिछले एक महीने से अधिकारियों के चक्कर काट रहे थे। एक्सईएन शिवशंकर के अनुसार, राकेश कुमार को कार्यमुक्त कर इटावा भेज दिया गया है। उनकी जगह अमित यादव को कार्यभार सौंप दिया गया है।
Post Comment