डीएम ने दिए सीढ़ियों की एकरूपता और निर्माण सामग्री की गुणवत्ता जांच के निर्देश
ब्यूरो चीफ मनोज जौहरी

फर्रुखाबाद /
जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने पर्यटन विभाग द्वारा कराए जा रहे पांचाल घाट के सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने पुरानी घटिया तक घाट के निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया।
डीएम ने कार्यदायी संस्था को निर्देश दिए कि स्ट्रक्चर का कार्य इसी माह पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि फिनिशिंग के काम में विशेष ध्यान दिया जाए। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि घाट की सीढ़ियां असमान हैं। डीएम ने कहा कि यह श्रद्धालुओं के लिए खतरनाक हो सकता है।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी सीढ़ियां एक समान माप की बनाई जाएं। साथ ही नहाने के लिए बनाए जा रहे प्लेटफॉर्म की चौड़ाई भी एकसमान रखी जाए। उन्होंने अधिशासी अभियंता सिंचाई और लोक निर्माण विभाग को निर्माण कार्य की माप और सामग्री की गुणवत्ता जांच के लिए नियुक्त किया।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, अधिशासी अभियंता सिंचाई, लोक निर्माण विभाग के अधिकारी और कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
Post Comment