×

घर में घुसकर महिला को तमंचा लगाकर पीटने में दम्पति सहित चार फंसे/

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ दीक्षित

फर्रूखाबाद/मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र में महिला को घर में घुसकर तमंचा दिखाकर पीटने के मामले में पुलिस नें दम्पति व उनके पुत्र.पुत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
कोतवाली मोहम्मदाबाद के ग्राम करथिया निवासी नेहा पुत्री स्वर्गीय गोविंद सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया। जिमसे पीडि़ता नेहा नें कहा कि बीते 31 मार्च को वह रात लगभग 8-9 बजे घर पर थी। उसी दौरान गाँव के ही विवेक पुत्र जदुनाथ, विवेक की पत्नी विनीता, पुत्री तुलसी व पुत्र आयुष घर में जबरन गेट खोलकर घुस गये। आयुष के पास तमंचा था उसने तमंचा निकाल लिया और अभद्र आरोप लगाते हुए सभी नें बाल पकडक़र जमकर मारपीट की। अन्य लोगों के आनें पर आरोपी मौके से जान से मारनें की धमकी देकर फरार हो गये। मुकदमे की विवेचना उपनिरीक्षक अरविन्द अवस्थी को दी गयी है।

Post Comment

You May Have Missed