×

50 वर्ष पुराने मंदिर पर होती है भक्तों की भीड़ लेते दुआएं।

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट संजीव सक्सेना।

फर्रुखाबाद
बढ़पुर में संतोषी माता के मंदिर के पुजारी विमल दुबे ने बताया माता रानी का मंदिर 50 वर्ष से अधिक पुराना है मन्दिर की देख रेख पिछले 26 वर्ष से कर रहा हूं काफी समय पहले एक बाबा गोला गोकर्ण नाथ से आए थे जो कहते थे जो चंदा मांग कर कहते थे संतोषी मां का मंदिर गोला में बनाएंगे लेकिन वह चंदा छोड़कर कही चले गए काफी समय वापस नहीं आए उनके वापस ना लौटने पर स्वर्णकार समाज द्वारा मंदिर का निर्माण उसी धन से किया गया था माता रानी में आस्था रखने वाले श्रद्धालु प्रतिदिन मां के दर्शन के लिए आते हैं।

Post Comment

You May Have Missed