×

ट्रक ने बाइक सवार तीन को रौंदा मौके पर दो की मौत एक की हालत गंभीर

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट संजीव सक्सेना/

फर्रुखाबाद/मऊदरवाजा

थाना क्षेत्र के ग्राम कुइया बूट फर्रुखाबाद कायमगंज बाईपास मार्ग पर ट्रक संख्या UP 83 T 7103 ने बाइक में टक्कर मार दी बाइक ट्रक के नीचे फस गई तीनो बाइक सवारों में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई,मृतकों में एक की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है, ग्रामीणों के अनुसार महावीर कोल्ड स्टोर के पास बाईपास मार्ग पर ट्रक और बाइक की टक्कर से दो की मौत हो गई, मृतक हरीश कुमार पुत्र मैंकू लाल शाक्य निवासी खारबंदी कुइया बूट का बताया जा रहा है, घायल महेंद्र प्रताप शाक्य पुत्र महेश चंद निवासी ग्राम अजमतपुर गंभीर रूप से घायल हो गया है, मृतक हरीश कुमार तीन भाइयों में सबसे छोटा था सबसे बड़े भाई की पहले ही बीमारी के चलते मौत हो चुकी है दूसरे नंबर के भाई हरि नारायण तीसरे नंबर पर मृतक हरीश था मृतक की मां का नाम हंसमुखी है मृतक की पत्नी का नाम शशि है बड़ा पुत्र 7 वर्ष का अर्पित है छोटी पुत्री
अनन्या 4 वर्ष की है यह जानकारी मृतक के भतीजे आकाश ने दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया मृतक की शिनाक्त करने में पुलिस जुट गई है पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

Post Comment

You May Have Missed