ईस्ट इंडिया टाइम रिपोर्ट सौरभ दीक्षित।

फर्रूखाबाद/ फतेहगढ़
न्यू फ़ौजी कालोनी व होरी मोहल्ला भोलेपुर वासियों ने फतेहगढ़ जिला कलेक्टर पर जिला अधिकारी को दिया ज्ञापन। मोहल्ले में रहने वालों को घरों तक आने-जाने के लिए वर्तमान समय में कोई रास्ता नहीं बनाया गया था, कालौनी में रहने वाले राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज भोलेपुर के गेट से वर्ष 1985 से आते-जाते हैं तथा प्रार्थी गणों के बीच सहमती के आधार पर तय हुआ था कालौनी में निवास करने वाले कॉलेज के मुख्य द्वार से आते जाते रहेंगे तथा कॉलेज के बनने के बाद लगातार रास्ते से आवागमन करते आ रहे हैं ।
वर्तमान समय में विद्यालय प्रशासन द्वारा कालौनी वालो का रास्ता बंद कर दिया गया है। मोहल्ले के लगभग 500 परिवार 3000 लोगों के लिए आवागमन बाधित हो गया है,बच्चे, वृद्ध , महिलाओं को इलाज आदि के लिए कोई वाहन एंबुलेंस स्कूल बस आदि उपलब्ध नहीं हो रही है।