रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर

बागपत/ बडौत/बिनौली थाना क्षेत्र के ग्राम सिरसली में हुई ग्राम प्रधान धर्मेंद्र की हत्या के मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना के बाद से फरार चल रहे दोनों आरोपियों पर मुख्य हमलावरों को पनाह देने का आरोप है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गौरीपुर मोड़ से धर दबोचा।
इस घटना में पहले ही पुलिस ने एक आरोपी निर्भय पुत्र जिहान सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। विवेचना के दौरान दो और नाम सामने आए, जिनपर आरोपितों को शरण देने का संदेह था।
थाना प्रभारी शिवदत्त, उपनिरीक्षक विकुल कुमार, दीपक भाटी व राशिद अली की टीम ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर यादराम पुत्र छोटू निवासी ग्राम इनामपुर, थाना हलदौर, जनपद बिजनौर तथा नितिन पुत्र जगपाल निवासी ग्राम नन्हैड़ा, थाना देवबंद, जनपद सहारनपुर को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार राय ने बताया आरोपियों से पूछताछ की जा रही है मामले में जल्द ही अन्य आरोपी गिरफ्तारी कर लिया जाएगा।