ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर /उधमसिंह नगर/ एसडीएम डाॅ. अमृता शर्मा की अध्यक्षता में तहसील सभागार में आयोजित तहसील दिवस में 8 शिकायतें दर्ज की गई। जिन्हें निस्तारण के लिए संबंधित विभागों को सौंप दिया गया। तहसील दिवस में ग्राम भजुवानंगला निवासी अनमोल सरना ने सरकारी सिंचाई नहर को तोड़कर उसकी ईंटें हड़पने वाले तीरथराम वधौन व राहुल वधौन के विरूध्द कार्रवाई किये जाने, ग्राम भजुवानंगला में जल निगम द्वारा क्षतिग्रस्त की गई सड़कों व पेयजल लीकेज को दुरूस्त करवाये जाने, केलाखेड़ा भाजपा एससी मोर्चा के मंडल मंत्री पम्मी ठाकुर ने ग्राम बहादुरगंज में शमशान घाट निर्माण करवाये जाने की मांग रखी। मुंडिया कलां निवासी धर्मपास बंसल, समाज सेविका भूपेन्द्र कौर बेदी, बरहैनी निवासी देवेन्द्र सिंह, ठोठूपुरा निवासी बलविन्दर सिंह ने अपनी-अपनी समस्यायें रखी।