फिरोजाबाद

  उक्त विचार कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव ने ग्राम डोरसा नारखी में आयोजित संगठन सृजन कार्यक्रम में व्यक्त करते हुये कहा कि कांग्रेस ने हमेशा देश और देशवासियों के लिये समर्पित होकर कार्य किया है जरुरत पढ़ने पर कुर्बानियां भी दी हैं चाहे आजादी की लड़ाई हो या फिर उसके बाद l
 वरिष्ठनेता हाजी सईद पटेल ने कहा कि आज लोगो की भावनाये भड़काकर नफ़रत फैलाई जारही है केवल सत्ता बनाये रखने के लिये इसपर चिंतन जरूर करें l
 वरिष्ठ नेता बाबूराम निशंक , जितेंद्र तिवारी , शैलेन्द्र शुक्ला , अजय यादव , ठाकुर सतेंद्र पाल सिंह ने भी विचार व्यक्त किये l
 अध्यक्षता ठाकुर धर्मेन्द्र पाल सिंह ने की तथा संचालन राजवीर सिंह यादव ने किया कार्यक्रम मेंसुखवीर सिंह , देवेंद्र पाल सिंह , अनिल कुमार सिंह , राकेश चंद्र सिंह , योगेंद्र पाल सिंह , रामपाल सिंह , अजय प्रताप सिंह , महेन्द्र पाल , राजेंद्र सिंह , संदीप सिंह , दिनेश चंद्र , लाला राम , रणवीर सिंह , सुरेन्द्र सिंह , हरी सिंह , ओमप्रकाश सिंह , राजीव कुमार सहित अनेकों लोग मौजूद रहे l

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *