ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल।

फिरोजाबाद/ भारतरत्न आधुनिक भारत के निर्माता दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी की पुण्यतिथि के अवसर पर कांग्रेस द्वारा ग्राम चदरई ब्लॉक मदनपुर एवं मटसेना ब्लॉक में महा चौपलो का आयोजन किया गया
महाचौपाल को सम्बोधित करते हुये जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव एवं महानगर अध्यक्ष सफात खान राजू ने कहा कि राजीव गाँधी के द्वारा ग्रामीण भारत निर्माण में अदुतीय योगदान किया गया जिसका देश हमेशा ऋणी रहेगा 18 वर्ष के युवाओं को वोट का अधिकार , ग्रामीण सम्पन्नता को पंचायती राज व्यवस्था , सूचना प्रोधोगिकी जैसे अनगिनत कार्य किये गये जिनके चलते आज देश हर क्षेत्र में दुनियां का सीना तानकर मुकाबला कर रहा है और हम सभी गर्भित हैं l
इसके अलावा हाजी सईद पटेल , हाजी नसीर अहमद , जितेंद्र तिवारी , अमन द्ववेदी , वैभव चतुर्वेदी , विराट दिवाकर , लाला राइन पार्षद , अजय शर्मा , वकार खालिद , रणवीर सिंह गुर्जर , ने भी विचार व्यक्त किये इससे पूर्व सभी कोंग्रेसियों ने राजीव जी को श्रद्धांजलि अर्पित की l
महाचौपाल में जयपाल यादव , संजय यादव , रामप्रवेश यादव , राकेश कुमार , जसवीर , असरफ अंसारी , मुखिया सिंह गुर्जर पूर्व प्रधान , सौपाली , ज्वाला प्रसाद यादव , कालीचरन , शमशुद्दीन , अमर सिंह , रुमाल सिंह श्यामसिंह , अजब सिंह , ओमप्रकाश , सुनहरी लाल , सतीश चंद्र , जयप्रकाश , धीरेन्द्र कुमार , योगेंद्र सिंह , गोरव कुमार आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे l संचालनअजय यादव ने किया और अध्यक्षता जददान सिंह यादव ने की l

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *