ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल।

फिरोजाबाद । नगर निगम सीमा क्षेत्रांतर्गत सोमवार को वार्ड नंबर 62 में ठेका सफाई कर्मचारियों के साथ हुई मारपीट की घटना और पुलिस के रवैया ठेका सफाई कर्मचारियों के साथ हुई मारपीट की घटना और पुलिस के रवैया को लेकर सफाई कर्मचारियों में जबर्दस्त आक्रोश व्याप्त है। सफाई मजदूर संघ के नेताओं ने उच्चाधिकारियों से भेंट करने के उपरांत निष्पक्ष व पारदर्शिता के साथ जांच पड़ताल कर दोषियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग करते हुए सभी नामजदों की गिरफ्तारी होने तक सम्बन्धित क्षेत्र में आज से सफाई कार्य की हड़ताल किए जाने का ऐलान किया है।
पंकज के मुताबिक, मामला सोमवार को दोपहर लगभग 12 बजे का है। जब, ठेका सफाई कर्मी पंकज कुमार पुत्र राजेन्द्र सिंह हमेशा की तरह वार्ड नंबर 62 के हसमत नगर में सफाई कार्य कर रहा था तभी, मौके पर मौजूद दबंग रहीस, राजा, लल्लन और दिलशाद ने नाली से कूड़ा निकालकर एक स्थान पर एकत्रित किए जाने को लेकर पंकज के साथ जाति सूचक शब्दों व गालियों की बौछार करते हुए अभद्रता की और लोहे की रॉड व डंडों से ठेका सफाई कर्मचारी पंकज और उसे बचाने के लिए आए उसके भाई की जबर्दस्त पिटाई कर दी। सूचना पर पहुंची थाना रामगढ़ पुलिस ने मारपीट करने वाले दबंगों पर कार्रवाई करने की बजाय पीड़ित के ही भाई को हिरासत में ले लिया। घटना की जानकारी होने पर सफाई मजदूर संघ के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने उप नगरायुक्त निहाल सिंह को संपूर्ण प्रकरण के विषय में बताया और एक शिकायती पत्र सौंपा।
उप नगरायुक्त निहाल सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल सीओ सिटी से फोन वार्ता की। जिस पर पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर अरुण कुमार चौरसिया ने निष्पक्ष व पारदर्शिता के साथ जांच पड़ताल किए जाने और जांचोपरांत दोषियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया।
सफाई मजदूर संघ के जिला महामंत्री अशोक वाल्मीकि ने घटना का विरोध करते हुए दबंगों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की और साथ ही इस बात का भी ऐलान किया कि, जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तब तक, उस क्षेत्र में सफाई कार्य पूरी तरह से बंद रहेगा। घटना के विरोध में सफाई कर्मचारियों ने सम्बन्धित क्षेत्र में आज से हड़ताल शुरू कर दी है। उनकी मांग है कि, दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।