ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल

फिरोजाबाद । आईजीआरएस के माध्यम से प्राप्त होने वाली जनशिकायतों का समय से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए जनपद में शुरू किए गए विशेष अभियान के तहत सभी क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारियों द्वारा मौके पर पहुंचकर शिकायतकर्ता की शिकायतों का निस्तारण किया जा रहा है। सोमवार को जनपद के सभी थानों पर प्राप्त शिकायतों में से कुल 23 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।
नोडल अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अखिलेश भदौरिया को नामित किया गया है। जनपद के सभी क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारियों द्वारा मौके पर पहुंच कर प्राप्त शिकायतों का निस्तारण कर रहे हैं।विशेष अभियान में अब, शिकायतकर्ता को अपनी शिकायत के निस्तारण के लिए शिकायतकर्ता को बार-बार थाने अथवा उच्चाधिकारियों के पास पुलिस कार्यलय आने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी, उसकी शिकायत का निस्तारण मौके पर हो पायेगा। प्रत्येक क्षेत्राधिकारी अपने सर्किल के थाना क्षेत्र में कम से 1 स्थान व थाना प्रभारी अपने क्षेत्र में 2 स्थानों पर प्रतिदिन मौके पर स्थलीय निरीक्षण कर शिकायत का समाधान करेंगे दोनों पक्षों का फीडबैक लेकर शिकायत के समाधान के सम्बंध में सन्तुष्ट करेंगे।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *