फिरोजाबाद ।



ईस्ट इंडिया रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल धर्मनगरी के सभी मंदिरों में भगवान पार्श्वनाथ का मोक्ष दिवस बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इसी श्रृंखला में गुरुवार को सर्वप्रथम श्री आदिनाथ जिनालय (लॉक डाउन टेंपल) में अनेकों भक्तों ने पार्श्वनाथ भगवान का अभिषेक, शांतिधारा तथा पूजा अर्चना की और अंत में सभी ने मिलकर पूरे भक्ति भावों से भगवान का निर्वाण लाडू चढ़ाया। देवनगर स्थित श्री चंद्रप्रभु जिनालय में विराजमान ऐलक विप्रमाण सागर महाराज के पावन सानिध्य में अनेकों भक्तों ने भगवान का निर्वाण लाडू संगीतमय धुनों में चढ़ाया। जिसमें, प्रथम लाडू चढ़ाने का सौभाग्य राजेश जैन पी.के. ट्रेडर्स, द्वितीय लाडू राहुल जैन इसौली तथा अंतिम लाडू गगन जैन भोला परिवार को प्राप्त हुआ। इसके उपरांत श्री रत्नत्रय दिगम्बर जैन मंदिर नसिया जी में बनी चौबीसी पर प्रातः मुनि श्री एकत्व सागर जी महाराज के सानिध्य में भगवान पार्श्वनाथ का निर्वाण लाडू चढ़ाया गया जिसमें मुख्य लाडू चढ़ाने का सौभाग्य नरेंद्र जैन मामा को प्राप्त हुआ इनके साथ नसिया मंदिर समिति से अनुज जैन (तुलसी बिहार), आकाश जैन KDF, विजय जैन एडवोकेट, अजय जैन बजाज, कल्लू मामा तथा राहुल जैन MR व अन्य लोग उपस्थित रहे।
अंत में नसिया जी मंदिर में चातुर्मासरत मुनि अमित सागर जी महाराज ससंघ के पावन सानिध्य में शिखर जी की तर्ज पर बड़ी ही भव्यता के साथ हजारों भक्तों ने भगवान का निर्वाण लाडू चढ़ाया। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ.दीप्ति जैन के चित्र अनावरण तथा दीप प्रज्वलन के साथ हुई। विशाल धर्मसभा को संबोधित करते हुए मुनि अमित सागर जी महाराज ने कहा कि, सभी को अपने घर की रोटी और बेटी को सुरक्षित करना आज के समय का सबसे कठिन कार्य हो गया है, अर्थात सभी को शुद्ध भोजन खाना चाहिए और अपनी बहु बेटियों को धर्म के संस्कार देने चाहिए जिससे वो अपने घर का नाम रोशन कर सके। अंत में भगवान का निर्वाण लाडू हजारों भक्तों ने मिलकर चढ़ाया और धर्मलाभ लिया। मुख्य लाडू चढ़ाने का सौभाग्य ललित जैन को प्राप्त हुआ वहीं प्रथम लाडू प्रवीण जैन एवं शीतल जैन ने चढ़ाया दूसरा लाडू दिनेश जैन एवं समीक्षा जैन ने, तीसरा लाडू ललित जैन प्रवक्ता, चौथा लाडू मनोज जैन तथा अंतिम लाडू नवीन जैन एवं नम्रता जैन ने चढ़ाया।
कार्यक्रम का संचालन राजेश जैन सरल ने किया। वही पूरा कार्यक्रम आगरा से आए विवेक जैन की संगीतमय धुनों के साथ संपन्न हुआ। सम्पूर्ण कार्यक्रम के पुण्यार्जक अमीर जैन जियाजी रहे। कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी अजय जैन बजाज एवं राज जैन ने बताया कि कार्यक्रम में फिरोजाबाद ही नहीं बल्कि दूर दराज से आए हजारों भक्तों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई तथा सायंकालीन धर्मसभा में महाआरती तथा संस्कृतिक एवं धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम में इंद्र कुमार जैन, अरुण जैन पीली कोठी, विनोद जैन मिलेनियम, चंद्रप्रकाश जैन, संजय जैन रैमजा, रोहित जैन, शोभित जैन, मोहित जैन, बीनू जैन, नितिन जैन तथा मुकेश जैन भोला आदि हजारों भक्त शामिल रहे।