फिरोजाबाद ।

ईस्ट इंडिया रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल जिलाधिकारी रमेश रंजन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में अभियोजन कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में किया गया। बैठक में उपस्थित न्यायिक, पुलिस और राजस्व विभाग की टीम को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि, अपने-अपने यहां लंबित पुराने केसों और शत्रुतापूर्ण मामलों का निस्तारण शीघ्र करें। जिससे, विवादित मामलों का हल शीघ्र निस्तारण वादी और प्रतिवादी दोनों को राहत प्रदान करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि, कुछ वास्तविक केसों का निर्धारण भी सही समय पर नहीं हो पा रहा है, यह स्थिति अत्यंत खेद जनक है, जिलाधिकारी ने उपस्थित समस्त उप जिलाधिकारी और क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित किया की पंचायत चुनाव सन्निकट है, गांव के छोटे-मोटे विवादों का प्रारंभिक स्तर पर ही हल कर लें। नारखी के क्षेत्र में इस तरह के विवाद अकसर देखने को मिलते हैं, वहां पर विशेष तौर पर ध्यान देने की आवश्यकता है।