×

800 वर्ष पुराना शीतला माता मंदिर की ख्याति दूर दूर तक

रिपोर्ट संजीव सक्सेना

फर्रुखाबाद

बढ़पुर में बना शीतला माता मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है माता के मन्दिर के पुजारी विक्की ने बताया यह मन्दिर 800 बर्ष से भी ज्यादा पुराना मन्दिर है मन्दिर के पीछे बने तालाब से मूर्तियां मिली थी जमीदार गेदन लाल कटियार द्वारा मन्दिर की स्थापना की गई थी।
माता के मन्दिर में मोबौर, मुंडन संस्कार पूरे साल चलते रहते है माता रानी की कृपा से चेचक खुजली आंख में छर पड़ जाती है जल द्वारा इन से पीड़ित लोगों का भी मां की कृपा से भी ये बीमारी भी ठीक हो जाती हैं ऐसा मेरा और माता के सेवादारों का मानना है माता रानी के दर्शन के लिए बहुत दूर दूर से श्रद्धालु आते हैं।

Post Comment

You May Have Missed