फसल काटने गए मां व बेटे को दवंगो ने मारपीट किया घायल, पुलिस ने कराया मेडिकल
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
क्षेत्र के विलौना निवासी कृष्णा देवी (50) व उसके पुत्र पुष्पेंद्र (27) को पुलिस घायल अवस्था मे मेडिकल व इलाज के लिए सीएचसी लाई जहाँ इलाज के दौरान कृष्णा देवी ने बताया की वह अपने पुत्र के साथ खेत पर गेहूं की फसल काटने गई थी। जब वह दोनों फसल काट रहें थे तभी उसी के परिवार के दवंग लोग आ गए और फसल काटने का मना किया जब उन दोनों ने इसका बिरोध किया तो दवंगो ने उन्हें मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।
Post Comment