रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर।

बागपत/ बडौत/बिनौली थाना क्षेत्र के सिरसली गांव में सोमवार को ग्राम प्रधान धर्मेंद्र तोमर की तेरहवीं में श्रद्धांजलि देने लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
गांव व आयोजन स्थल पर अधिकारियों के साथ भारी पुलिस बल तैनात रहा। आसपास के गांवों से आए हजारों ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों, विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों व खाप चौधरियों ने पहुंचकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। वक्ताओं ने घटना की कड़ी निंदा की।
भाकियू राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश तिकैत ने कहा कि इतनी बेरहमी से दिन में गांव, के जिम्मेदार प्रधान का बेखौफ होकर कत्ल कर दिया गया, फिर आम आदमी क्या सुरक्षित रहेगा। अपराधियों के हौसले बुलंद हो रहे है, तो इस तरह कैसे जनता सुरक्षित रहेगी। पुलिस प्रशासन की जिम्मेदारी है ऐसे अपराधियों से सख्ती से निपटे ऐसे कदम उठाये कि भविष्य में ऐसी घटना दोबारा न हो।
बिजरौल थांबा चौधरी यशपाल सिंह, बामनौली थांबा चौधरी देवेंद्र सिंह, भाकियू जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह गुर्जर ,
पूर्व विधायक वीरपाल राठी, किसान कांग्रेस राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओमवीर सिंह तोमर, रालोद क्षेत्रीय महासचिव डा.अनिल आर्य, साचिव पूर्व प्रधानाचार्य ओमवीर सिंह तोमर, इंजीनियर रामवीर सिंह, भाकियू नेता राजेंद्र चौधरी, गौरव तोमर, मास्टर प्रहलाद सिंह सोहन पाल प्रधान, समरपाल प्रधान, धर्मवीर सिंह मिलानिया, सतबीर फौजी, प्रवीण तोमर, इंद्रपाल सिंह, डा.पुष्पेंद्र तोमर, उपेंद्र प्रधान, विपिन सोलंकी आदि ने भी श्रद्धांजलि दी।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *