रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर

बागपत/ बडौत/बिनौली क्षेत्र के बरनावा गांव लाक्षागृह संस्कृत विद्यालय गुरुकुल में मंगलवार को प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ। खेल, योगासन व अपनी कक्षाओं में अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। विद्यार्थियों ने योगासनों की प्रस्तुति देकर आश्चर्यचकित किया। कठिन परिश्रम व अनुशासन से कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। अपनी कक्षाओं में अव्वल रहने वाले आतुष्मान, निखिल, वासु, हरीश, साईं, अर्जुन, यश, राम नारायण, वंश त्यागी, दिव्यांश, शांतनु, आदित्य, वीर कौशिक, आयुष, अविचल, ईशान, देव, संदीप, अंशु, दक्ष कौशिक, मोहित, प्रियांशु, गौरव राघव, तुषार शर्मा, अंशुल प्रजापति, पारस आदि विद्यार्थियों को स्मृति चिंह व उपहार देकर पुरस्कृत किया।समारोह में आचार्य गुरुवचन, आचार्य विजय कुमार, संजीव आर्य, प्रदीप कुमार, शिव कुमार त्यागी, जयकृष्ण यादव, राहुल त्यागी, सुबोध आदि लोग उपस्तिथि रहे