रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर

बागपत / अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से पुलिस ने 33 वारंटी गिरफ्तार किए हैं। यह सभी आरोपी न्यायालय से लंबे समय से फरार चल रहे थे।
एसपी के निर्देशन में टीमों ने सघन चेकिंग अभियान चलाकर इन आरोपियों को उनके गांवों व से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी विभिन्न गांवों के निवासी शामिल हैं। सुरेश ऊर्फ नरेश (फजलपुर), राहुल ऊर्फ हरपूल (डौला), रोजू (पिलाना), कपिल (आदर्श नगला), इकबाल (राठौड़), समोद (लुम्ब), सूरज (जागौसा), गुलाब (कुर्डी), जयवीर (फुलैरा), अनिल (गढ़ीकंजरी), छोटू (कंडेरा), सोमपाल (रमाला), नरेश (हरियाखेड़ा), रवि ऊर्फ रविंद्र (बुढसैनी), प्रवीण (महरमपुर), इकबाल (रटौल), पिंटू ऊर्फ दुष्यंत, परवेज़, फरमान (बागपत), सोनू ऊर्फ सोमपाल (पाबला बेगमाबाद), मंजूर अली (हमीमाबाद), करणपाल (दहा) आदि शामिल हैं।
पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार राय ने बताया सभी आरोपियों के खिलाफ न्यायालय में मामले लंबित थे सभी गिरफ्तारी से बच रहे थे। अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।
इस अभियान में विभिन्न थानों की पुलिस टीमों ने सराहनीय भूमिका निभाई है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *