ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर /उधमसिंह नगर: चतुर्थ निर्माण खण्ड, लोक निर्माण विभाग काशीपुर के सहायक अपर अभियंता राजेश पंचोला ने अतिक्रमण कार्यों को 160 नोटिस वितरण किए गए 10 दिन का समय दिया गया है कि सभी व्यापारी अपना अतिक्रमण खुद हटा ले। जिससे व्यापारियों में हड़कंप मच गया है।
लो०नि०वि० के नैनीताल कालाढूगी.बाजपुर दोराहा मार्ग के 58 किमी में अतिक्रमण कर किये गये अवैध निर्माण को लेकर उच्च न्यायालयात नैनीताल में दायर रिट याचिका सुनील यादव बनाम उत्तराखण्ड राज्य में उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड नैनीताल के निर्देश पर पिछले वर्ष 20 दिसंबर का अनुमान किये जाने के निर्देश पर जनपद में सरकारी भूमि तथा
नैनीताल- कालाढूंगी -बाजपुर- दोराहा मार्ग के ,58 मी में अतिक्रमण कर मार्ग की भूमि पर पक्के मार्ग के मध्य से 47 फिट की दूरी पर अवैध / डिल्लोड/बाउण्ड्रीवाल/चबूतरा इत्यादि का निर्माण कर लिया गया है जो सरकारी भूमि पर अतिक्रमण है, जिससे यातायात में अवरोध उत्पन्न हो रहा हैं तत्काल अतिक्रमण हटाया जाए। 10 दिन में अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो अतिक्रमण को विभाग द्वारा प्रशासन / पुलिस बल की सहायता से हटवा दिया जायेगा तथा इस पर आने वाले खर्च को आपसे वसूला जायेगा।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *