मथुरा । गीता शोध संस्थान एवं रासलीला अकादमी, वृंदावन में लगातार चल रहे रासलीला प्रशिक्षण के अंतर्गत प्रशिक्षु बालक- बालिकाओं को स्टेशनरी प्रदान की गयी।
गीता शोध संस्थान वृंदावन के निदेशक प्रो दिनेश खन्ना की देखरेख में रासलीला प्रशिक्षण का समन्वयन कर रहीं भागवत प्रवक्ता सुश्री मोहिनी कृष्ण दासी ने अपने हाथों से प्रशिक्षु बालक और बालिकाओं को
पाठ्य पुस्तिकाओं का वितरण
किया।
उल्लेखनीय है कि रासलीला सीख रहे बालक व बालिकाओं के लिए ये पाठ्य पुस्तिकाएं गोकुल की पूर्व सभासद प्रवीना तिवारी ने उपलब्ध करायीं थीं।
वर्तमान में गीता शोध संस्थान एवं रासलीला अकादमी में 50 से अधिक बालक-बालिकाएं अलग अलग ग्रुपों में लीलाएं सीख रहे हैं।
प्रो दिनेश खन्ना द्वारा मंचन की स्क्रिप्ट लिखी जाती है जबकि डा उमेश चंद्र शर्मा द्वारा पर्यवेक्षण किया जाता है। गीता शोध संस्थान के समन्वयक चंद्र प्रताप सिंह सिकरवार द्वारा संस्थान के ग्रंथागार व प्रशिक्षण की व्यवस्थाएं देखी जा रही हैं।
प्रशिक्षण देने वाले म्यूजिशियन्स में आकाश शर्मा, दीनानाथ, घनश्याम भारद्वाज, मनमोहन कौशिक व सुनील पाठक हैं। रासलीलाओं के प्रशिक्षण में सहयोग और कोआर्डिनेशन भागवत वक्ता सुश्री मोहिनी कृष्ण दासी का रहता है। अन्य व्यवस्थाएं दीपक शर्मा, रामवीर व अन्य देख रहे हैं।
