ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरोचीफ ताहिर कुरैशी

मथुरा जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने ईवीएम – वीवीपैट वेयरहाउस का बाहरीय निरीक्षण किया। निरीक्षण में जिलाधिकारी ने वेयरहाउस की सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वेयरहाउस की नियमित साफ-सफाई के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने निर्वाचन कार्यालय के अधिकारियों को निर्देश दिए कि नियमित रूप से वेयरहाउस के परिसर तथा कमरों में कीड़े, दीमक, चूहा आदि विरोधक कीटनाशक का छिड़काव करते रहे। जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व तथा निर्वाचन कार्यालय के अधिकारियों को निर्देश दिए वेयरहाउस में मिट्टी भरवाने व झाड़ियों को कटवाने के कार्य को कराया जाए। ईवीएम – वीवीपैट वेयरहाउस परिसर में लगे अग्निशमन यंत्रों का अवलोकन किया। वेयरहाउस की सुरक्षा के लिए तैनात कर्मियों को सभी मूल-भूत सुविधाओं को प्रदान करने के आवश्यक निर्देश दिए। अपने कार्यों को जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करे।
निरीक्षण में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व पंकज कुमार, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ उप जिलाधिकारी सदर निशा ग्रेवाल, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज खंडेलवाल तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *