ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरोचीफ ताहिर कुरैशी

मथुरा।प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा शनिवार, 19 जुलाई को मथुरा के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे वृंदावन स्थित पागल बाबा विद्युत उपकेंद्र का लोकार्पण करेंगे, जो क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाएगा।इसके उपरांत मंत्री ए के शर्मा वृंदावन स्थित तुलसी तपोवन गौशाला, मावली में आयोजित “गौ महोत्सव” में प्रतिभाग करेंगे। यह कार्यक्रम विश्व जागरण मानव सेवा संघ चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित किया जा रहा है, जिसमें गौ सेवा, संरक्षण और जागरूकता को केंद्र में रखते हुए विविध गतिविधियाँ संपन्न होंगी।
मंत्री ए के शर्मा का अगला कार्यक्रम पाञ्चजन्य ऑडिटोरियम, डैंपियर नगर में प्रस्तावित है, जहाँ वे नगर विकास एवं ऊर्जा विभाग की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। इन परियोजनाओं का उद्देश्य नगरीय सुविधाओं को बेहतर बनाना तथा क्षेत्र की आधारभूत संरचना को और अधिक सुदृढ़ करना है।
इस अवसर पर स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में मथुरा-वृंदावन नगर निगम को 3 से 10 लाख जनसंख्या वाले शहरों की श्रेणी में ‘3 स्टार’ के साथ देशभर में ग्यारहवां स्थान प्राप्त होने पर नगर निगम के अधिकारियों, सफाईकर्मियों और कर्मचारियों में विशेष उत्साह है।
नगर निगम के अधिकारीगण मंत्री ए के शर्मा का स्वागत करने को पूरी तरह तत्पर हैं। यह उपलब्धि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन के विज़न, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रतिबद्धता, और मंत्री ए के शर्मा के नेतृत्व में शहरी सुधारों की सतत निगरानी का परिणाम है।ए के शर्मा द्वारा शहरी क्षेत्रों में स्मार्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर, जनभागीदारी, पारदर्शिता व तकनीकी नवाचार के माध्यम से सुशासन को ज़मीनी स्तर तक पहुंचाया गया है, जिससे प्रदेश के नगरों में अभूतपूर्व बदलाव देखने को मिल रहा है।
ए के शर्मा मथुरा प्रवास के उपरांत निर्धारित समयानुसार जनपद से प्रस्थान करेंगे।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *