×

श्रीमद भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ महोत्सव में सरस कथा वाचिका रोली शास्त्री ने श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं को सुनाकर श्रद्धालुओं मंत्रमुग्ध कर दिया

ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज । दुख हरनी माता गोदामाई वन मंदिर गढ़िया पैथाना मे भागवत कथा कार्यक्रम में आयोजित श्रीमद भागवत कथा में सभी भक्तों को सरस कथा वाचिका रोली शास्त्री के मुखारविंद से पंचम दिवस की कथा श्रवण कराई गई। जिसमे श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन किया गया। सरस कथा वाचिका रोली शास्त्री ने कहा धनवान व्यक्ति वही है जो अपने तन, मन, धन से सेवा भक्ति करे वही आज के समय में धनवान व्यक्ति है। परमात्मा की प्राप्ति सच्चे प्रेम के द्वारा ही संभव हो सकती है। पूतना चरित्र का वर्णन करते हुए सरस कथा वाचिका रोली शास्त्री ने बताया कि पूतना राक्षसी ने बालकृष्ण को उठा लिया और स्तनपान कराने लगी। श्रीकृष्ण ने स्तनपान करते-करते ही पुतना का वध कर उसका कल्याण किया। माता यशोदा जब भगवान श्री कृष्ण को पूतना के वक्षस्थल से उठाकर लाती है उसके बाद पंचगव्य गाय के गोबर, गोमूत्र से भगवान को स्नान कराती है। सभी को गौ माता की सेवा, गायत्री मंत्र का जाप और गीता का पाठ अवश्य करना चाहिए। गाय की सेवा से 33 करोड़ देवी देवताओं की सेवा हो जाती है। भगवान व्रजरज का सेवन करके यह दिखला रहे हैं कि जिन भक्तों ने मुझे अपनी सारी भावनाएं व कर्म समर्पित कर रखें हैं वे मेरे कितने प्रिय हैं। भगवान स्वयं अपने भक्तों की चरणरज मुख के द्वारा हृदय में धारण करते हैं।
पृथ्वी ने गाय का रूप धारण करके श्रीकृष्ण को पुकारा तब श्रीकृष्ण पृथ्वी पर आये हैं। इसलिए वह मिट्टी में नहाते, खेलते और खाते हैं ताकि पृथ्वी का उद्धार कर सकें। गोपबालकों ने जाकर यशोदामाता से शिकायत कर दी–’मां तेरे लाला ने माटी खाई है यशोदामाता हाथ में छड़ी लेकर दौड़ी आयीं। ‘अच्छा खोल मुख।’ माता के ऐसा कहने पर श्रीकृष्ण ने अपना मुख खोल दिया। श्रीकृष्ण के मुख खोलते ही यशोदाजी ने देखा कि मुख में चर-अचर सम्पूर्ण जगत विद्यमान है। आकाश, दिशाएं, पहाड़, द्वीप, समुद्रों के सहित सारी पृथ्वी, बहने वाली वायु, वैद्युत, अग्नि, चन्द्रमा और तारों के साथ सम्पूर्णज्योतिर्मण्डल, जल, तेज अर्थात प्रकृति, महतत्त्व, अहंकार, देवगण, इन्द्रियां, मन, बुद्धि, त्रिगुण, जीव, काल, कर्म, प्रारब्ध आदि तत्त्व भी मूर्त दीखने लगे। पूरा त्रिभुवन है, उसमें जम्बूद्वीप है, उसमें भारतवर्ष है, और उसमें यहब्रज, ब्रज में नन्दबाबा का घर, घर में भी यशोदा और वह भी श्री कृष्ण का हाथ पकड़े। बड़ा विस्मय हुआ माता को। श्री कृष्ण ने देखा कि मैया ने तो मेरा असली तत्त्व ही पहचान लिया है। श्री कृष्ण ने सोचा यदि मैया को यह ज्ञान बना रहता है तो हो चुकी बाललीला, फिर तो वह मेरी नारायण के रूप में पूजा करेगी। न तो अपनी गोद में बैठायेगी, न दूध पिलायेगी और न मारेगी। जिस उद्देश्य के लिए मैं बालक बना वह तो पूरा होगा ही नहीं। वाल श्रीकृष्ण ने अपने चमत्कार से यशोदा माता को अपने दिव्य दर्शन को तुरन्त भुलवा दिया। सरस कथा वाचिका रोली शास्त्री ने कहा कि आज कल की युवा पीढ़ी अपने धर्म अपने भगवान को नही मानते है। लेकिन तुम अपने धर्म को जानना चाहते हो तो पहले अपने धर्म को जानने के लिए गीता, भागवत ,रामायण पढ़ो तो, तुम नहीं तुम्हारी आने वाली पीढ़ी भी संस्कारी हो जायेगी। ब्रजवासियों ने इंद्र की पूजा छोडकर गिर्राज जी की पूजा शुरू कर दी तो इंद्र ने कुपित होकर ब्रजवासियों पर मूसलाधार बारिश की, तब कृष्ण भगवान ने गिर्राज को अपनी कनिष्ठ अंगुली पर उठाकर ब्रजवासियों की रक्षा की और इंद्र का मान मर्दन किया। तब इंद्र को भगवान की सत्ता का अहसास हुआ और इंद्र ने भगवान से क्षमा मांगी व कहा हे प्रभु मैं भूल गया था की मेरे पास जो कुछ भी है वो सब कुछ आप का ही दिया है। श्रीमद भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ महोत्सव के परीक्षित महन्त बाबा लालमन दास महाराज और गोदामाई वन मन्दिर में श्रीमद भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ महोत्सव के अध्यक्ष सनोज यादव और उपाध्यक्ष अखिलेश राजपूत ने बताया कि 6 अप्रैल को कथा समापन एवं पूर्व आहुति व 7 अप्रैल को हवन व भण्डारा और दुख हरनी माता गोदामाई वन मन्दिर गढ़िया पैथाना में विशाल मेला लगेगा।

Previous post

पुलिस एवं स्वाट की संयुक्त टीम ने अन्तर्राज्यीय वहान चोर गिरोह के दो सदस्य को दबोचा

Next post

पूर्व विधायक की अध्यक्षता में समाजवादी पार्टी के बूथ प्रभारी, जोनल प्रभारी और कार्यकर्ता बैठक सम्पन्न

Post Comment

You May Have Missed