×

संतुलन बिगड़ने से शटरिंग मिस्त्री दूसरी मंजिल से नीचे गिरा इलाज के दौरान मौत

ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। लघुशंका के लिए जाते समय शरीर का संतुलन बिगड़ने से शटरिंग मिस्त्री दूसरी मंजिल से पहली मंजिल की छत पर आ गिरा। गंभीर हालत में अस्पताल से राजकीय मेडिकल काॅलेज भर्ती कराया गया। वहां से कानपुर रेफर किया गया। निजी अस्पताल में इलाज के दौरान बुधवार को मिस्त्री की मौत हो गई। शव गांव पहुंचते ही परिजनों में चीखपुकार मच गई। सिकंदरपुर के करमुल्लापुर निवासी श्याम सिंह उर्फ पप्पू यादव (55) शटरिंग लगाने का काम करते थे। मंगलवार रात 10 बजे वह मकान की दूसरी मंजिल पर सो रहे थे। लघुशंका के लिए जाते समय उनके शरीर का संतुलन बिगड़ गया और वह छत से पहली मंजिल पर आ गिरे। सिर में गंभीर चोट देख परिजन निजी वाहन से उसे अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टर ने हालत गंभीर होने पर प्राथमिक इलाज के बाद राजकीय मेडिकल काॅलेज रेफर कर दिया। डाॅक्टर की सलाह पर मेडिकल कॉलेज से कानपुर के निजी अस्पताल ले गए। यहां इलाज के दौरान बुधवार दोपहर 1.30 बजे उसकी मौत हो गई। शव गांव पहुंचते ही पत्नी नीरज, बेटी, प्रीती, प्रिया, रोशनी, खुशबू, पुत्र शौर्य समेत अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।

Post Comment

You May Have Missed