×

धूमधाम से मनाई गई बाबा साहेब की जयंती भाजपा ने दिया बाबा साहेब को सम्मान_ वेदपाल उपाध्याय

रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर बागपत

बागपत/ बड़ौत में डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती क्षेत्र के गांव बड़का में धूमधाम से मनाई गई। अंबेडकर चौपाल परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया।
इस दौरान भाजपा के जिला अध्यक्ष वेदपाल उपाध्याय सहित मौजूद लोगों ने बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए। उन्होंने अंबेडकर को याद करते हुए उनके आदर्शों पर चलने की बात कही। कहा कि हम सभी को भी बाबा साहब अंबेडकर के बताए मार्ग पर चलना चाहिए। आज हम सभी जिस माहौल में रह रहे है, वो बहुत ही अच्छा माहौल है। कहा जब केंद्र में भाजपा की सरकार बनी तब जाकर के बाबा साहब अंबेडकर को जो सम्मान मिलना चाहिए, वो सम्मान भाजपा की केंद्र सरकार ने दिया। उन्होंने बाबा साहेब के सामाजिक व आर्थिक सुधार कार्यों पर प्रकाश डाला।
इस दौरान कार्यक्रम के संयोजक रोहित कुमार ने बताया कि समाज के हर घर में दीपक जलाए गए। उधर गांव जलालपुर में भी अंबेडकर भवन में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई।
इस मौके पर एससी मोर्चा के जिला संयोजक आत्माराम मौर्य, ग्राम प्रधान विजयपाल, नरेंद्र चौहान, सुधीर आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

Previous post

जिलाधिकारी ने आंबेडकर डॉ0 भीमराव आंबेडकर जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धापूर्वक श्रद्धांजलि अर्पित की।

Next post

भारतरत्न बाबा भीमराव आंबेडकर की 134 वी जंयती पुलिस लाइन में बडे़ धुमधाम से मनायी गयी

Post Comment

You May Have Missed