×

जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण ऑनलाइन फीडिंग, वाणिज्य विभाग , विद्युत विभाग की आर0सी0 मिलान में अनियमिताए मिलने पर स्पष्टीकरण के दिय आदेश

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल।

फिरोजाबाद । जिलाधिकारी रमेश रंजन ने राजकीय अभिलेखागार का औचक निरीक्षण कर विभिन्न विभागों की जमा आर0सी0 (राजस्व वसूली) की स्थितियों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि, विभिन्न विभागों की आर0सी0 सही समय पर जमा नहीं हो पा रही हैं और ऑनलाइन ब्यौरा भी ठीक ढंग से फीड नहीं हो रहा है।

सदर तहसील में आर0सी0 का डाटा पूरी तरह से मिलान नहीं हुआ, जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों पर कार्रवाई के आदेश दिए। इसी तरह वाणिज्य विभाग की प्राप्त कुल आर0सी0 का मिलान भी ऑनलाइन पोर्टल पर नहीं हो पा रहा था, जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए।

उन्होंने, अपर जिलाधिकारी वि0 रा0 विशु राजा को निर्देशित किया कि 2018-19, 2019-20, 20-21, 21-22, 22- 23, 23-24 और 24-25 की आरसियों का ब्यौरा समुचित तरीके से ऑनलाइन फीडिंग कराये। अब इसमें किसी प्रकार की कोई अनियमित्ता नजर नहीं आनी चाहिए। साथ ही साथ स्थगन आर0सी0 की पंजिका अलग से बनाई जाए।

जिलाधिकारी ने कहा कि, आरसी समुचित तरीके से जमा नहीं हो रही है। जिसके कारण सरकार को राजस्व की हानि हो रही है, यह स्थिति किसी भी आधार पर स्वीकार नहीं की जा सकती है। जो भी विभाग लापरवाही करेगा, उसके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही साथ जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी को यह भी निर्देशित किया है कि, मुख्य अभिलेखागार में सभी विभागों की आरसी ससमय जमा कराये और जमा कराई गई आर0सी0 को ऑनलाइन फीडिंग भी नियमित तरीके से कराये।

जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग को निर्देशित किया कि, नई आर0सी0 की तत्काल प्रभाव से फीडिंग कराये और अधिकाधिक वसूली करना भी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि, जो भी आर0सी0 स्थगन हुई है, उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करें। तथा, इसकी हार्ड कॉपी भी सी आर ए ऑफिस में उपलब्ध कराये।

Post Comment

You May Have Missed