कांग्रेसियों ने जिला मुख्यालय पर किया विरोध प्रदर्शन
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल।

फिरोजाबाद । नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर पुनः ई. डी. द्वारा चार्जशीट दाखिल करने एवं नेशनल हेराल्ड की संपत्ति जप्त करने के विरोध में जिला मुख्यालय पर जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव और शफात खान राजू के संयुक्त नेतृत्व में जिला कांग्रेस कमेटी एवं महानगर कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव ने कहा कि, केंद्र सरकार के इशारे पर बेबुनियाद तथ्यों पर गाँधी परिवार को बदनाम करने के लिए चार्जशीट दाखिल की है। ऐसा करके सरकार देश पर जान न्योछावर करने वाले देशभक्त परिवार को बदनाम करने और जनता का ध्यान असल मुद्दों से से हटाने का काम क़र रही है। सरकार ने प्रवर्तन निदेशालय और सी बी आई जैसी संस्थानों को अपनी पार्टी प्रचार के लिए और विरोधी दल के नेताओं को परेशान करने का हथियार बना दिया है। नेहरू गाँधी परिवार ने देश को आजादी दिलाने और उसे संसाधन युक्त शिक्षित मगाँधी परिवार से सीखा जाता है।
शफात खान राजू ने कहा कि, जिस दोगली सरकार पर जनसमस्याओ का अम्बार हो वह जनता को भ्रमित करने और सच्चाई की आवाज उठाने वाले सोनिया गांधी और राहुल गांधी को अकारण ही बिना किसी प्रमाण के बदनाम करने की साजिस रच रही है। जिसे, किसी भी कीमत पर कांग्रेस जन बर्दास्त नहीं करेंगे।
विरोध प्रदर्शन में धर्म सिंह यादव, हाजी सईद पटेल, हाजी नसीर अहमद, उजमा देवी गुप्ता, प्रदीप शर्मा, राजवीर यादव, जितेंद्र तिवारी, चाँद कुरैशी, संतोष कुशवाह एड., सुरेन्द्र कुशवाह, राजेश शर्मा, डॉ. बी. एस. गौतम, उमर फारूक, लाला राइन, अजय यादव, अनिल यादव, संजय यादव, विराट दिवाकर, सौरभ यादव, नवेद आलम, जयपाल यादव, रामप्रवेश, राजुद्दीन, शमशाद, मुजीव अंसारी, दाताराम यादव, शैलेन्द्र शुक्ला, संदीप कुमार, शुएब मिर्जा एवं दिलीप कठेरिया सहित कांग्रेसी मौजूद रहे।
Post Comment