×

रामगढ़ पुलिस टीम ने 24 घन्टे के अन्दर गुमशुदा बच्चे को सकुशल किया बरामद

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल

फिरोजाबाद । पुलिस महानिदेशक लखनऊ द्वारा चलाये जा रहे अभियान आपरेशन मुस्कान के तहत थाना रामगढ़ पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए महज 24 घन्टे के अन्दर गुमशुदा बच्चे को सकुशल बरामद कर माता पिता के सुपुर्द कर दिया।

थाना रामगढ प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि, फरजाना पत्नी शमशाद निवासी हसमत नगर पानी की टंकी के पास थाना रामगढ द्वारा अपने 8 वर्षीय पुत्र इमरान के घर से कहीं चले जाने व वापस घर न आने के सम्बन्ध में थाना रामगढ़ पर तहरीर दी गयी थी। जिस पर रामगढ पुलिस टीम ने तत्काल घटना पर पहुंचकर मौका मुआयना किया गया और क्षेत्राधिकारी नगर व रामगढ पुलिस टीम द्वारा गुम हुए बच्चे को बरामद करने हेतु टीम गठित की गयी।

गठित टीम ने तत्काल कार्यवाही करते हुए गुमशुदा इमरान को सीसीटीवी की सहायता से सकुशल बरामद कर उसके माता पिता के सुपुर्द किया गया।

Post Comment

You May Have Missed