×

चदायन गाँव में पीआरवी पुलिसकर्मियों के साथ हुई धक्का मुक्की करने वालो के खिलाफ थाने पर मुकदमा दर्ज किया, जिनमें से दो आरोपितों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

*

*रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर बागपत बागपत/ तहसील बडौत/बिनौली थाना क्षेत्र के चंदायन गांव में पीआरवी पुलिसकर्मियों के साथ हुई धक्कामुक्की करने वालो के खिलाफ थाने पर मुकदमा दर्ज किया गया है। जिनमे से दो आरोपितो को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है। चंदायन गांव के फारूख पुत्र इलयास ने सूचना दी कि कुछ लोग उसके पुत्र के साथ मारपीट कर रहे हैं। सूचना मिलने पर शुक्रवार शाम साढ़े पांच बजे पीआरवी चालक प्रमोद कुमार व हेड कांस्टेबिलमिलटन वहां पहुंच गए। जहां झगडा कर रहे लोगों ने पुलिसकर्मियों के साथ गाली गलौच कर दी। जिसके बाद महिलाओं ने धक्कामुक्की कर दी। दोनों पुलिसकर्मी वहां से बाहर आ गए। सूचना मिलने पर थाना पुलिस वहां पहुंची तो आरोपित भाग गए थे। उधर पुलिस ने फारुख की तहरीर पर चार के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। इंस्पेक्टर एमएस गिल ने बताया कि दो नामजद आरोपितो जमील पुत्र सईद व उसके पुत्र शकील को गिरफ्तार किया गया है। दो आरोपितों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

Previous post

बरनावा के पास हिडन नदी पर लगे हाईट गेज को पशु तस्करों द्वारा जेसीबी मशीन द्वारा तुड़वाने की संभावना है

Next post

शमशाबाद में श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अवधेश पांडे ने अपनी पूरी कार्यकारिणी घोषित की।

Post Comment

You May Have Missed