×

बरनावा के पास हिडन नदी पर लगे हाईट गेज को पशु तस्करों द्वारा जेसीबी मशीन द्वारा तुड़वाने की संभावना है

रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर बागपतबागपत/ तहसील बडौत/बिनौली थाना क्षेत्र के बरनावा के पास जर्जर हुए हिंडन पुल पर पीडब्लूडी विभाग द्वारा लगाए गए एक तरफ के हाईट गेज को भारी वाहन ने टक्कर मारकर एक बार फिर तोड़ दिया। नही रुक रहे भारी वाहनहिंडन पुल के जर्जर होने के बाद पीडब्लूडी विभाग द्वारा दोनों ओर हाईट गेज लगा दिए थे। इसके अलावा बरनावा बस स्टैंड व खिवाई मोड पर चेतावनी लिखे संकेतक बोर्ड भी लगा दिए थे। इसके बावजूद कुछ भारी वाहन प्रतिबंधों को धता बताकर बिना रोक टोक गुजर रहे हैं। जिसके चलते कभी भी कोई हादसा हो सकता है। भारी वाहन ने तोड़ा हाईट गेजहिडन नदी के पूर्वी छोर पर लगा हाईट गेज को कुछ दिन पूर्व एक भारी वाहन ने टक्कर मारकर तोड़ दिया था। जिसको पीडब्लूडी विभाग ने दुरुस्त कराया था। बुधवार रात फिर किसी भारी वाहन ने गेज को तोड़ दिया। जिसके बाद पशुओं से लदे पिकप वाहन गुजरते रहे। अब सवाल ये है कि कम हाईट के भारी वाहनो का आवागमन क्यों नही रुक रहा। पीडब्लूडी विभाग के जेई कुलदीप कुमार का कहना था कि गेज को जल्द दुरुस्त कराया जाएगा।

Previous post

युवा कल्याण विभाग द्वारा प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, वालीवाल में बेगमाबाद गढी की टीम ने बाजी मारी

Next post

चदायन गाँव में पीआरवी पुलिसकर्मियों के साथ हुई धक्का मुक्की करने वालो के खिलाफ थाने पर मुकदमा दर्ज किया, जिनमें से दो आरोपितों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Post Comment

You May Have Missed