रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर




बागपत/ कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अस्मिता लाल एवं पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार राय की अध्यक्षता में अभियोजन कार्य, अपराध नियंत्रण एवं कानून-व्यवस्था की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में दर्ज अपराधों, अभियोजन की स्थिति, लंबित मामलों की प्रगति एवं अपराध नियंत्रण की दिशा में उठाए जा रहे कदमों की विस्तृत समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपराधों की रोकथाम के लिए ठोस एवं प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने विशेष रूप से महिला सुरक्षा, संवेदनशील क्षेत्रों में निगरानी तथा अवैध गतिविधियों पर कठोर कार्रवाई करने पर बल दिया।
एससी एसटी एक्ट में तर्ज मुकदमे अन्य धाराओं में मुकदमे जो लंबित है उन पर तत्काल कार्रवाई कराई जाए।
पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार राय ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सतत गश्त, सूचना तंत्र को सक्रिय करने तथा जनता से बेहतर समन्वय स्थापित करने के प्रयास किए जाएं।

