ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट संजीत कुमार सक्सेना

फर्रुखाबाद/ मोहल्ला बजरिया हाता रोशन खा में माता दुर्गा जी का मन्दिर है जिसका निर्माण 1982 में हुआ था सरस्वती मां और हनुमान जी एवम् नंदी
महाराज की मूर्ति की स्थापना से पूर्व मूर्ति को अन्य मंदिरों में ले
जाकर हवन पूजन के साथ दुर्गा
माता के मन्दिर में स्थापना की गई स्थापना के पश्चात् कन्या भोज और विशाल भंडारे का
आयोजन किया गया इस अवसर
पर राममोहन पुजारी प्रशांत पाल विशाल जगदीश सुदेश अवधेश मनोज अमरजीत महेश चंद्र प्रदीप सावन रितेश चंद्रप्रकाश बाबू अशोक संदीप
दीपक अजय प्रजापति प्रकाश
आदि अनेक लोगों का विशेष योगदान रहा।