ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान


कायमगंज/फर्रुखाबाद
कायमगंज नगर के फरीदी वाली गली मोहल्ला काज़म खा मे बिस्मिल्लाह क्लॉथ हाउस पर लकी ड्रा का आयोजन किया गया। जिस लकी ड्रा मे मुंबई से आई चीफ गेस्ट इंस्टाग्राम इंफ़्लूजर सेलिब्रिटी राहिला रहमान शाह का फूल महिलाओं से जोरदार स्वागत किया गया। वहीं उन्होंने बिस्मिल्लाह क्लॉथ हाउस का कलेक्शन व डिजाइन की पुरजोर तारीफ की। इस लकी ड्रॉ मे 125 लोगो ने भाग लिया। जिसमे फर्स्ट प्राइस वाशिंग मशीन, सेकंड प्राइस कूलर व व थर्ड प्राइस मिक्सी व 122 लोगो के लिए नाक की सोने की कील रखी गई थी जिसमे फर्स्ट प्राइज चिलौली पठान निवासी सलमान को वाशिंग मशीन, रायपुर की शाहीन बेगम को कूलर व कला खेल निवासी हाफिज अब्दुल कुद्दूस को मिक्सी एवं मोहसिन, शाहद खा, विनय सक्सेना, अरशान, महमूद्दीन, फैसल भाई, राम भाई, पप्पू भाई हिना खान रश्मि आदि 122 लोगो को नाक की कील मिली। यह सभी लोग लकी ड्रा का इनाम पाकर बेहद खुश दिखाई दिये और सभी लोगो ने कलेक्शन व डिजायन के बारे मे पुरजोर तारीफ की।
इस मौके पर हाजी इरशाद कादरी, मोहम्मद परवेज, जावेद भाई, खालिद भाई, तारिक भाई आवेद भाई, डॉ नौशाद, अजमेरी, यासीन गौस खा, विलाल भाई शोवी खान, शिवानी, मुश्कान, कायम खा, कल्लू गंगवार, फैशल खा, हुमैर खा आदि लोग मौजूद रहे।



