ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
रविवार रात को कायमगंज-अलीगंज मार्ग और कायमगंज-अचरा मार्ग पर बने रेलवे क्रॉसिंग के दोनों फाटक पैनल में अचानक तकनीकी खराबी के चलते बंद हो गए। गेट लॉक होने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई लोग तो अपनी बाइक और कारें वापस मोड़कर दूसरे रास्तों से निकलने को मजबूर हो गए।
गेटमैन के मुताबिक रेलवे स्टेशन के पैनल में फॉल्ट आने से दोनों क्रॉसिंग के गेट अपने आप लॉक हो गए थे। सूचना मिलते ही तकनीकी टीम को लगाया गया। पैनल दुरुस्त करने के बाद गेट खोले गए तो लोगों ने राहत की सांस ली। स्टेशन अधीक्षक जयचंद्र मीणा ने बताया कि पैनल में तकनीकी खराबी आ गई थी, जिसे बाद में सही कर लिया गया। उन्होंने बताया उस समय वह मौजूद नहीं थे।