×

संपूर्ण समाधान दिवस पर डीएम व एसपी ने सुनी फरियादियों की फरियादे,207 शिकायतें आई, मौके पर 12 का हुआ निस्तारण


ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
सम्पर्ण समाधान दिवस पर जिलाधिकारी व एसपी ने फरियादे सुनी। इस मैके पर 207 शिकायतें 12 को मौके पर निस्तारण किया।
तहसील सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन डीएम डा. वीके सिंह, एसपी आलोक प्रियदर्शी की मौजूदगी में हुआ। फरियादियों में क्षेत्र के गांव नीवलपुर के ग्राम प्रधान नरेंद्र ने शिकायत की गांव में जलनिगम द्वारा पाइप लाइन के लिए खुदाई हुई थी लेकिन 8 महीने बीतने के बाद भी पाइप नहीं डाले गए है। इससे राहगीरों को परेशानी हो रही है। क्षेत्र के गांव पचरौली निवासी उपेंद्र सिंह समेत दर्जनों ग्रामीणों ने फरियाद की और कहा उनके घरों से बिजली लाइन निकली है। कई बार आग लग चुकी है। अनहोनी हो सकती है। तारो को हटाया जाए। नगर के मोहल्ला सदबाड़ा निवासी कमलेश कुमारी ने फरियाद में कहा कि पीएम आवास का ठेका मोहल्ला चिलांका के एक राजमिस्त्री को दिया था। मकान निर्माण के दौरान राजमिस्त्री का परिवार बीमार हो गया। इस पर उसने रुपए की मांग की तो उसने मजदूरी में रुपए काटने की बात कहकर 11 हजार रुपए दे दिए। अब राजमिस्त्री उसका अधूरा कार्य घर छोड़ कर भाग गया। पुलिस के शिकायत के बाद उसने 5 हजार रुपए दे लेकिन अभी तक बकाया रुपए नहीं दे रहा है। क्षेत्र के गांव उतमाननगर निवासी ह््रदेश कुमार ने फरियाद की कि आटा चक्की के लिए बिजली कनेक्शन लिया था। एक साल कनेक्शन चलाया। बीते माह उसने कनेक्शन कटवा दिया। इसके बाद भी बिल आ रहा है। अब विभाग उस पर 7 लाख जुर्माना की बात कह रहा है। वह मानसिक रूप से परेशान है। इस पर एक्सईएन को जांच के निर्देश दिए गए है। नगर के मोहल्ला सदबाड़ा निवासी धर्मपाल ने मोहल्ले में नगर पालिका की स्ट्रीट लाइन न जलने की शिकायत की। क्षेत्र के गांव जैदपुर शरीफपुर छिछनी देवेंद्र ने कुछ लोगो पर ग्राम सभा की जमीन पर कब्जा करने की शिकायत की और कहा कि जगह में 6 कमरे व किचिन बना लिया है। कंपिल क्षेत्र के गांव बहलोलपुर निवासी रामसेवक दुबे ने फरियाद की कि 3 सितंबर को रेलवे रोड के एक दुकानदार ने अपने साथियों के साथ यूकेलिप्टस 25 पेड़ कटवा दिए। इसकी कीमत दो लाख रुपए है। शिकायत करने पर जानमाल की धमकी देता है। नगर के एक मोहल्ला निवासी व्यक्ति ने डीएम को रोते हुए फरियाद कि साहब उसकी पत्नी के चाल चलन सही नहीं है। उसकी पत्नी व पुत्री कई लोगो को फंसा चुकी है। उसे भी परेशान करती है। उसने जांच की मांग की। इस दौरान डीएम ने अधिनस्थों को निर्देश दिए है कि आज से ही निस्तारण के लिए जुट जाए। न्यायोचित निस्तारण करे। डीएम ने वीरपुर क्षेत्र के लेखपाल सौरभ को कार्य में लापरवाही बरतने पर प्रतिकूल प्रविष्टि दी। इस अवसर पर डीएम, विधायक ने कई लाभार्थियों को वरासत व घरौनी प्रमाण पत्र वितरित किए। इस दौरान विधायक डा. सुरभि, सीडीओ अरविंद्र कुमार मिश्रा, सीएमओ डा. अवनींद्र कुमार, एसडीएम रवींद्र सिंह, सीओ जयसिंह परिहार, नायब तहसीलदार सृजन कुमार, नायब तहसीलदार अनवर हुसैन, मनीष वर्मा समेत जिले व स्थानीय अधिकारी मौजूद रहे।

Post Comment

You May Have Missed