खाना बनाते समय सिलेंडर मे लगी आग लाखों का नुक़सान।
रिपोर्टर नाज़िम हुसैन खां।

कायमगंज/फर्रुखाबाद
गांव कुआं खेड़ा खास में खाना बनाते समय अचानक सिलेंडर में आग लग गई आग लगने से घर में हंगामा मच गया चीख पुकार सुनकर आस पड़ोस के लोग भी पहुंच गए सिलेंडर में लगी आग को देख कर पड़ोसी भी परेशान हो गए।
पड़ोसियों की मदद से गैस सिलेंडर को घर से बाहर फेक दिया गया।
शुएब पुत्र ताहिर अली निवासी कुआं खेड़ा खास की पत्नी खाना बना रही थी तभी अचानक सिलेंडर में आग लग गई सिलेंडर लुढ़ककर भैंस के पास जा पहुंचा जिससे भैंस भी जल गई पास में रखी परचून की दुकान मे भी आग लग गई दुकान में आग लगने किसान काफी नुकसान हुआ है गैस सिलेंडर की आग से बड़ी घटना से कोई इंकार नहीं किया जा सकता।
Post Comment