रिपोर्ट वीरेंद्र तोमर/

बागपत। एसपी ने रिक्रूट आरक्षियों की बैरकों, क्लास रूम, मैस और कम्प्यूटर रूम का निरीक्षण किया, प्रशिक्षण से जुड़ी व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया। बैरकों की साफ-सफाई, क्लास रूम की पढ़ाई व्यवस्था, मैस में भोजन की गुणवत्ता और कम्प्यूटर रूम में उपलब्ध संसाधनों को देखा। पुलिस अधीक्षक ने प्रशिक्षण कार्य को और अधिक प्रभावी व अनुशासित बनाने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
रिक्रूट आरक्षियों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को भी सुना उन्हें अनुशासन, लगन और ईमानदारी के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करने की प्रेरणा दी। एसपी ने कहा कि प्रशिक्षण का हर पल सीखने का अवसर है, जिसे गंभीरता से आत्मसात कर एक कुशल पुलिसकर्मी के रूप में सेवा की जा सकती है। इस दौरान एसपी ने मैस में भोजन की गुणवत्ता की भी जांच की और सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि आरक्षियों को संतुलित एवं पौष्टिक आहार उपलब्ध कराया जाए। साथ ही बैरकों और अन्य कक्षों की स्वच्छता बनाए रखने पर भी विशेष जोर दिया।