रिपोर्ट वीरेंद्र तोमर बागपत

बागपत/ बड़ौत /तहसील क्षेत्र के बामनौली निवासी एवं सहकारी विकास गन्ना समिति, मलकपुर के डायरेक्टर नरेश चौधरी ने मंगलवार को तहसील परिसर में पहुंचकर एसडीएम भावना सिंह को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने किसानों का मलकपुर चीनी मिल से बकाया गन्ना भुगतान कराए जाने की तत्काल मांग की। किसानों के बकाया गन्ना भुगतान की मांग को लेकर वे लगातार संघर्षरत हैं। इस संबंध में हाईकोर्ट में भी याचिका दायर की गई थी, लेकिन अब तक 450 करोड़ रुपए का बकाया भुगतान किसानों को नहीं मिला है। प्रदेश सरकार से अपील की है जल्द से जल्द बकाया राशि का भुगतान सुनिश्चित किया जाए, ताकि किसानों को आर्थिक राहत मिल सके।नरेश चौधरी बकाया भुगतान न होने के कारण किसान आज भुखमरी की कगार पर हैं और कठिन परिस्थितियों का सामना कर रहे हैं।हाईकोर्ट ने जुलाई में आदेश दिया था कि दो महीने के अंदर किसानों के खाते में भुगतान भेजा जाए। इसके बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।उन्होंने तहसील बोर्ड पर बकाया धारकों की सूची में एसिडिटी शुगर मिल का नाम शामिल किए जाने की भी मांग की। नरेश चौधरी ने कहा, “कानून सभी के लिए समान है। हम चाहते हैं कि कानून के दायरे में रहकर बकाया धारकों की सूची में उनका नाम दर्ज किया जाए। ज्ञापन सौंपते हुए नरेश चौधरी ने जोर देकर कहा कि किसानों का बकाया भुगतान समय पर न होने से उनका जीवन प्रभावित हो रहा है, और सरकार को इस मामले में तत्काल कदम उठाये।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *