ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट वसीम

मिर्जापुर। दादी का सपना पुरा किया पोता। अपनी पत्नी को हेलिकॉप्टर से विदाई कराकर ले आया घर। हेलीकॉप्टर से दुल्हन लाने पर गांव मे देखने वालो की उमड़ी भीड।
इंजिनियर दूल्हे ने अपने दादी के कहने पर दुल्हन को हेलीकॉप्टर से लाया घर।
जो जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है।
बताया जा रहा है पड़री थाना क्षेत्र के अकसौली गांव के रहने वाले रोहित कंस्ट्रक्शन का काम करते हैं इनकी शादी लालगंज थाना क्षेत्र के उसरी खमरिया गांव की रहने वाली प्रिया से 5 मई को होना तय था। दूल्हे की दादी ने इस बीच दूल्हे रोहित से कहा की बहू को हेलीकॉप्टर में लेकर गांव आओ. दूल्हे रोहित ने दादी की इच्छा पूरी करने के लिए हेलीकॉप्टर किराए पर बुक करा कर लगभग 6 लाख रुपये खर्च कर 6 मई को बरात से होलीकॉप्टर में दुल्हन को बैठाकर अपने गांव पहुचा। जहां पूरे परिवार के साथ ही दादी भी खुश दिखाई दी। और दुल्हन का किया स्वागत।

By eid eid

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *