ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट वसीम।

मिर्ज़ापुर। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने चुनार क्षेत्र दौरा किया गंगा पुल से लेकर चुनार किला के नीचे तिराहे पर सड़क चैड़ीकरण कार्य का निरीक्षण किया। आने वाली समस्याओं के निस्तारण के लिए उप जिलाधिकारी चुनार एवं अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया चुनार किला मैदान के पास बने सरकारी आवासो की बाउंड्री तोड़ कर सड़क चैड़ीकरण के लिए आवश्यकतानुसार भूमि अधिग्रहीत की जाए साथ ही किसी के व्यक्तिगत मकान/भूमि भी यदि चैड़ीकरण के तहत आ रही हो तो संबंधित को भी बाउंड्री/चबूतरा आदि तोड़ने के लिए नोटिस दिया जाए।
गंगा पुल की तरफ खाली भूमि पर निर्माण कार्य तत्काल प्रारम्भ करवाएं तथा प्रयास किया जाए कि अधिक से अधिक दाहिने ओर की सरकारी भूमि चैड़ीकरण में लिया जाए।
सड़क के साथ पटरी व नाली बनवाने को भी निर्देश दिया गया।
चुनार गंगा नदी पर बालूघा,पर्यटन एवं संस्कृति विकास परिषद के द्वारा लगभग 12 करोड़ की लागत से घाट निर्माण के लिए भूमि का भी निरीक्षण किया गया तथा नगरोदय विकास योजना के अंतर्गत नगर पालिका परिषद चुनार द्वारा भी निर्माण कराए जाने वाले घाट के स्थल का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने दोनों परियोजनाओ के निर्माण के लिए भूमि का निरीक्षण करते हुए भूमि की नाप/पैमाइश कराई।
डीएम ने उप जिलाधिकारी चुनार व अधिशासी अधिकारी नगर पालिका चुनार को निर्देशित किया कि संतोषी माता मंदिर से पर्यटन विभाग द्वारा स्वीकृत घाट का निर्माण कराने के लिए 120 मीटर ग्रीन फील्ड भूमि का चिन्हांकन किया जाए तथा मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना के तहत घाट के लिए भी भूमि उपलब्ध कराएं। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने चुनार किला पीपीपी माडल पर विकसित किए जाने के दृष्टिगत सम्बन्धित योजनाओं पर सूर्यगढ़ कलेक्शन संस्था केे मानवेंद्र सिंह शेखावत के साथ बैठक कर चर्चा की।
चुनार किले को होटल के रूप में विकसित करने के साथ ही मीरजापुर व चुनार क्षेत्र के कला एवं संस्कृति को भी पहचान दिलाने की दिशा में कार्य किया जाएगा। होटल व हास्पिटेलिटी युवाओं के लिए एक छोटा स्कूल खोलने की योजना है। बड़ी संख्या में पौधारोपण के साथ गंगा के किनारे को भी अपने किया जाएगा। मुख्यमंत्री के निर्देश पर पर्यटन की विभिन्न संभावनाओं को देखते हुए चुनार दुर्ग को पीपीपी माडल के तहत सूर्यगढ़ कलेक्शन व पर्यटन विभाग के तहत एमओयू साइन हुआ है।
बैठक में नगर मजिस्ट्रेट विनीत उपाध्याय, उप जिलाधिकारी चुनार राजेश कुमार वर्मा, ग्रुप के प्रीतम सिंह, जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय, सहायक पर्यटन अधिकारी दिव्या तिवारी उपस्थित रहें।