ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार


कन्नौज। बहसुईया में भगवान भोले नाथ के प्रांगण में चल रही नौ दिन की श्रीमद् भागवत कथा के बाल ब्यास दुर्गेश द्विवेदी द्वारा बृहस्पतिवार को भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव की कथा सुनाइए कथा के परीक्षित नरेश पाल सहित सैकड़ों की तादाद मे महिलाऐं ओर पुरुष मौजूद रहे कथावाचक बाल ब्यास दुर्गेश द्विवेदी ने बताया कि
नंद घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की… गूंज के साथ जयकारे लगाए गए। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में जगह-जगह सजाई गईं श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं की झांकियों के दर्शन कर श्रद्धालु निहाल हो गए। और कान्हा की झांकियां सजाई गई नंद के घर आनंद भयो एवं जय कन्हैया लाल की गूंज के साथ घंट बजाकर नंद के घर आनंद भयो की खुशियां मनाई गई। झांकियां को देखकर भक्त भावबिहोर हो गए इस मौके कमेटी के सदस्य पर गांव और क्षेत्र के अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।